शाहजहांपुर में कचहरी परिसर में दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में चंदौली कचहरी के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।

आक्रोश व्यक्त करते अधिवक्ता, फोटो: pnp
● संतोष कुमार पाठक ने कहा- अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल संसद में लाये मोदी सरकार
● चन्दौली में अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंतित : बीरेन्द्र प्रताप सिंह दाढी
चन्दौली। यूपी के शाहजहांपुर में कचहरी परिसर में दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में चंदौली कचहरी के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल अति शीघ्र संसद मे लाने की मांग की तथा इस घटना की घोर निंदा करते हुए।
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। वह लोगों को न्याय दिलाने का काम करता है, फिर भी अधिवक्ता कचहरी मे भी सुरक्षित नहीं है। उसकी सुरक्षा के लिये कोई कानून नहीं बना हुआ है ।
ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार अति शीघ्र अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल संसद मे लाकर उसे बिना बिलंब किये पास कराये। जिसमें अधिवक्ताओ व उनके परिवार को धमकी देने वालों को कड़ी सजा व जुर्माने का प्रावधान हो सके।
उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह के हत्यारे को तुरंत पकड़ कर जेल भेजा जाय तधा फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दी जाय।
इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी पूर्व महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन चंदौली ने कहा कि शाहजहांपुर में अधिवक्ता की कचहरी में दिनदहाड़े हुई हत्या घोर चिंता का विषय है और यह अदालत की सुरक्षा का भी मामला है, ऐसे में जनपद चंदौली के पुलिस अधीक्षक महोदय चंदौली कचहरी की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट,बीरेन्द्र प्रताप सिंह दाढ़ी एडवोकेट, मनोज कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज कुमार तिवारी एडवोकेट, मनीष कुमार तिवारी एडवोकेट, संतोष कुमार गुप्ता, सत्येंद्र बिंद, घनश्याम तिवारी, बच्चा मिश्रा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।