पंचायत चुनाव में खपाने को आई अंग्रेजी शराब पकड़ी गई, तस्कर के साथ अम्बेसडर कार बरामद

पंचायत चुनाव में खपाने को आई अंग्रेजी शराब पकड़ी गई, तस्कर के साथ अम्बेसडर कार बरामद

महदह पुल के पास पुलिस चेकिंग में तस्करी कर लायी गयी शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

मुफस्सिल पुलिस की कार्रवाई में महदह पुल से पकड़ी गई अंग्रेजी शराब, चुनाव के मद्देनजर आई थी शराब

 बक्सर। इन दिनों जिले में त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव चल रहा है। चुनाव में प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे है। इनमें शराब भी एक अहम है। जिससे वोटर उनके पक्ष में रहे। इसी को देख शराब की तस्करी भी जोरों पर हो रही है। चकमा दे तस्कर शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। हालांकि, कई ऐसे जगहों पर शराब के साथ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ जा रहे है।

इसे भी पढ़े: नहीं लग पा रहा शराब तस्करी व शराबियों पर पुलिस का अंकुश

ऐसा ही मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह पुल के पास सामने आया है। जहां चुनाव को लेकर पुलिस चेकिंग के तहत तस्करी कर लायी गयी शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया। इस तस्करी में प्रयोग में लायी गयी यूपी नम्बर यूपी 60 एफ 8292 अम्बेसडर कार भी जब्त कर ली गई। 



मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड के चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय है। जहा महदह पुल के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच एक अम्बेसडर कार आयी। जिसको पुलिस ने पहले रुकवाया। लेकिन, कार चालक वाहन को लेकर भागने वाला था। 

तभी पुलिस ने वाहन को घेर लिया और जांच की। जिसमे भारी मात्रा में शराब लदी पाई गई। तस्कर को गिरफ्तार कर कार को जब्त करते हुए थाने लाया गया। जहां शराब की गिनती की गई।

बताया गया कि कार के अंदर 14 कार्टून 180 एम एल की अंग्रेजी शराब के अलावा 20 लीटर प्रति गैलन कुल 5 गैलन देशी शराब बरामद की गई। वहीं कार को जब्त कर लिया गया। बड़की सारिमपुर का रहने वाले तस्कर मो. फैयाज खान  गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया।