समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के पांचवे दिन खंडेश्वरी स्वामी महाविद्यालय कैलावर में शिक्षक सम्मान और गोष्ठी का आयोजन

समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के पांचवे दिन खंडेश्वरी स्वामी महाविद्यालय कैलावर में शिक्षक सम्मान और गोष्ठी का आयोजन

समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के पांचवे दिन खंडेश्वरी स्वामी महाविद्यालय कैलावर में शिक्षक सम्मान और गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

जागरूकता अभियान में जुटे छात्र छात्राएं, फोटो-pnp

चन्दौली। समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के पांचवे दिन खंडेश्वरी स्वामी महाविद्यालय कैलावर में शिक्षक सम्मान और गोष्ठी का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव सुनील यादव मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इन्होंने शिक्षकों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कहां कि समाज के प्रथम कड़ी के रूप में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम शिक्षक करता है। लेकिन भाजपा के शासनकाल में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय न देकर इनको छलने का काम किया है। 


जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि छात्र नौजवान को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई इन बेईमानों से लड़ने की जरूरत है। कहा कि भाजपा के शासनकाल में पुलिस प्रशासन भी घुटने टेक रही है। सरेआम थाना परिसर में हुई गुंडई के बावजूद सत्ताधारीयो के दबाव में पुलिस अपने ही कर्मचारियों को लपेटने का काम कर रही है।


 इस मौके पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव, प्रिंस मिश्रा, मुख्तार अंसारी,राहुल शर्मा,अतुल सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।