पीजी कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के पहले चुनाव आयोग की तरह एक टीम बनाने की मांग

पीजी कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के पहले चुनाव आयोग की तरह एक टीम बनाने की मांग

अबकी बार पीजी कालेज सकलडीहा में होने वाले छात्र संघ चुनाव के पहले एक चुनाव आयोग की तरह एक समिति बनाई जाए।


छात्राओं की मदद करता ऋषिकेश, फोटो-pnp
सकलडीहा, चन्दौली। पीजी कॉलेज सकलडीहा के छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर चुके छात्र नेता ऋषिकेश कुमार भारती ने प्रशासन से मांग किया है कि अबकी बार कॉलेज में होने वाला छात्र संघ चुनाव के पहले एक चुनाव आयोग की तरह एक समिति बनाई जाए ताकि हर बार धांधली के आरोपों से कालेज व प्रशासन पर लगने वाला दाग से बचा जा सके। 

श्री भारती ने दिघवट सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क के दौरान छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के प्रति संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कालेज एक ऐसा केंद्र है, जहां से हम शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में अपना योगदान देते हैं।


श्री भारती ने कहा कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही राजनीति के गुण भी सीखते हैं। छात्र संघ की एकता व गुणवत्ता ही कालेज के माहौल को स्वच्छमयी बनाती है। कॉलेज के गुरुजनों व कर्मचारियों के साथ छात्र का लंबा समय बीतता है, उनके बताए गये आचरण को अपनाकर हम आगे बढ़ते हैं।


छात्र नेता श्री भारती ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में सही उम्मीदवार को चुनना ही कालेज के माहौल को गौरवमई बनाने में अहम भूमिका होती है। 


श्री भारती ने पिछले दिनों नरैना, बरठी, तेनुवत, कमहारी, रैपुरा, नई बाज़ार आदि गांवों के रहने वाले पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं से जन सम्पर्क करके उनकी परेशानी दूर करने व छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए समर्थन मांगा।