शांति पूर्ण विरोध कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना की आइपीएफ व मजदूर किसान मंच कड़ी निंदा करता है।
![]() |
अजय राय फाइल फ़ोटो |
चन्दौली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को धमकी देने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का शांति पूर्ण विरोध कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार देने की घटना की आइपीएफ व मजदूर किसान मंच ने कड़ी निंदा करता है। जो किसान इस ब में घायल हुए हैं, उनके प्रति आइपीएफ व मजदूर किसान मंच गहरा दुःख व्यक्त करता है और मरने वाले किसानों के परिजनों के प्रति पूरी संवेदना है।
ज्ञात हो कि लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी के किसान आंदोलन के विरुद्ध दिए बयान के खिलाफ काले झंडे लेकर हैलीपैड को घेरकर बैठे थे।
इस विरोध प्रदर्शन से लौट रहे किसानों पर अजय मिश्र टेनी के पुत्र ने तेज रफ्तार गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें किसानों के मरने की प्रारंभिक खबर भी आ रही है, इसमें कई किसानों को गम्भीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तेजिंदर सिंह विर्क सहित कई किसान घायल होने की खबर है। यह बहुत ही दुःखद घटना है।
आइपीएफ व मजदूर किसान मंच नेता अजय राय ने सरकार से तत्काल किसानों के हत्यारे अजय मिश्र टेनी के पुत्र को गिरफ्तार करने, घायल किसानों को बेहतर इलाज देने, अजय मिश्र टेनी को केंद्रीय मंत्री से हटाने और मृतकों, घायल किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।