पुलिस क्षेत्राधिकारी रामबीर सिंह एवं धीना पुलिस ने किया कस्बा पैदल मार्च

पुलिस क्षेत्राधिकारी रामबीर सिंह एवं धीना पुलिस ने किया कस्बा पैदल मार्च

सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रामबीर सिंह के नेतृत्व में धीना पुलिस ने कस्बा में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। 

कमालपुर बाजार गश्त करते सीओ सकलडीहा व धीना पुलिस, फोटो-pnp


कमालपुर, चन्दौली। कस्बे में मंगलवार की शाम सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रामबीर सिंह के नेतृत्व में धीना पुलिस ने कस्बा में दुर्गा पूजा रामलीला की वजह से भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। 


इस दौरान व्यापारियों की दुकानों पर लगे सीसी कैमरों को देखा। जिन दुकानदारों की दुकानों में सीसी कैमरा नहीं लगा था, उनका वीडियो कराया गया। छोटे दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। गश्त के दौरान धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि जिन व्यापारियों की प्रतिष्ठानों में सीसी कैमरा नहीं लगा है, उन्हें चिन्हित करें। और बैठक कर कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करें। 


वहीं एसएचओ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि कई बार शांति समिति की बैठको में व्यपारियों को कहा जा चुका है, अगर एक माह के अंदर सी0 सी0 कैमरा अपने अपने प्रतिष्ठानों में नहीं लगवाया तो विधिक कार्यवाही की जाएगी। सी0 सी0 कैमरा लगाने से व्यपारियों व पुलिस दोनों को किसी भी अनजान घटनाओं की जानकारी करने में मदद मिलेगी।


 इस दौरान चौकी प्रभारी महमूद आलम, हेड कॉन्टेबल हरिनाथ यादव, राजेन्द्र यादव ,शैलेश चौहान ,सादाब, संजय सिंह सहित अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूदरहे ।