संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरना स्थल पर लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा स्थल पर बोलते हुए माले नेता, फोटो-pnp |
●किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा
सकलडीहा चन्दौली।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरना स्थल पर मंगलवार को लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
तथा इंकलाबी नौजवान सभा (भाकपा माले) के नेतृत्व में पत्रकार विजय विश्वकर्मा को न्याय के लिए चल रहे अनिश्चित कालीन धरना 23 वें दिन जारी रहा।विदित है की संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राष्ट्रव्यापी आह्वान पर लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दिया गया।
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता विजयी प्रसाद ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान अपनी मांग तीनों कृषि कानून वापस लेने के लिए विगत दस महीनों से धरना करते हुए आन्दोलनरत है। परन्तु निरंकुश मोदी योगी सरकार पूरे जनपद चन्दौली में शहीद किसानो के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रहे किसान नेताओं को रोकने का काम रही है।
वहीं इंकलाबी नौजवान सभा के नेता ठाकुर प्रसाद को नजर बंद कर दिया गया।वही भाकपा माले नेता कामरेड शशिकांत सिंह ने कहा कि भाकपा माले के वाराणसी जिला सचिव को गिरफ्तार करके शहीद किसानों की श्रद्धांजलि सभा को अपमानित करने का काम मोदी योगी सरकार की पुलिस ने किया है।
उन्होंने कहा निरंकुशता के दौर से गुजर रही मोदी सरकार किसान,नौजवान आन्दोलन से इतना डर गई है कि आन्दोलनों की आवाज सुनने की बजाय दमनकारी रास्ता अपना रही है।
शहीद किसान नेताओं के समर्थन में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी काल पर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सकलडीहा तहसील प्रशासन को सौंपा गया सकलडीहा तहसील प्रशासन की न्यायिक जांच कराई जाए इस सवाल पर चल रहा धरना चंदौली
जिला प्रशासन की कड़ी निंदा करता है व मांग करता है कि यथाशीघ्र विजय विश्वकर्मा पर लादा गया फर्जी मुकदमा वापस नहीं किया गया तो पूरे जिले में जिला प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा।
इस मौके पर तुफानी गोंड,विमलेश, डा०उमानाथ, अनूज जायसवाल,रोहित जायसवाल,पारसनाथ विश्वकर्मा, मंगल राजभर,शिवा कुमार राय,श्यामदेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता रमेश राय व संचालन शशिकान्त ने किया।