समाचार पत्र के संवाददाता के खिलाफ तहसील प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे की न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी रहा।
अनिश्चित कालीन धरना जारी, फोटो–pnp |
● भाजपा शासन में उत्पीड़न चरम पर पहुंचा, 30 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी
सकलडीहा, चंदौली। हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के खिलाफ तहसील प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे की न्यायिक जांच की मागं को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा (भाकपा माले)के नेतृत्व मे चल रहा धरना प्रदर्शन के तीसवें दिन भी जारी रहा।
मंगलवार को वक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला।पत्रकार विजय विश्वकर्मा के खिलाफ फर्जी मुकदमे को वापस लेने, पूरे घटना की न्यायिक जांच कराने एवं दोषी तहसील प्रशासन के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की गई।
वक्ताओं ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त मांगों को नहीं माना जाता है, तब अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
मीरजापुर से धरना प्रदर्शन मे सम्मिलित होने आए कलमकार आलोक द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार को योगी सरकार में न्याय नहीं मिल पाना सरकार के निरंकुशता को दर्शाता है। प्रशासन कलमकार के उपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दोषियों को बचाने का कार्य कर रही है।
प्रशासन की कार्रवाई से कलमकार डरने वाले नही है बल्कि प्रशासन जितना दमन करेगी कलमकार उतनी ही मजबूती से संगठित होकर प्रशासन के कारवाई की निंदा करने कार्य करेगे।प्रशासन को हर हाल मे फर्जी मुकदमा वापस लेना होगा।
वही धरना -प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माले नेता रमेश राय ने कहा कि जब इस शासन मे समाज को दिशा दिखाने वाले कलमकार के उपर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है तो अन्य आम लोगों का क्या हाल होगा।
भाजपा सरकार मे उत्पीड़न चरम पर पहुंच गया है।इस दौरान पत्रकार विजय विश्वकर्मा माले नेत्री श्यामदेई,जीउत जायसवाल, अमित कुमार सोनू, रमेश राय,सूरज राय, प्रहलाद राय रोहित जायसवाल,राजेन्द्र प्रसाद,अनुज जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।