गरीबों की परेशानी को देखते हुए यह योजना लायी गयी थी। सामुदायिक भवन व शव वाहन के लिए कम से कम पैसा गरीबों को देना पड़े।
आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि गरीबों की परेशानी को देखते हुए यह योजना लायी गयी थी। सामुदायिक भवन व शव वाहन कम से कम पैसा गरीबों को देना पड़े। यह जनता के बीच सभी सभासदों का वादा था लेकिन बोर्ड की बैठक में इस पर सर्वसम्मति से इसके विरुद्ध प्रस्ताव पारित हो गया।
![]() |
बैठक में शामिल सदस्य, फोटो-pnp |
वहीं सभी स्टैंड पर पैसे लेकर नगर पंचायत की आय में बढ़ोतरी, आरओ प्लांट से पानी बिक्री, बॉयोगैस व गोबर की खाद बेचने का प्रस्ताव आया लेकिन गौवंश की दुर्दशा, सभी बल्व जो जल्द ही खराब हो जा रहें हैं उसकी गुणवत्ता आदि सवाल एक ईमानदार प्रशासक के समक्ष किसी ने नहीं उठाया।
दुकान आंवटन में पटरी रोजगार करने वाले या जो खाली कराए गए जगह पर पहलें से दुकान करने वाले को प्राथमिकता देंने की मांग हम करतें हैं।
शासन को कुछ और सफाई कर्मचारियों की चकिया में जरूरत हैं, इस पर भी प्रस्ताव लेकर भेजा जाना चाहिए था। बिजली कटने पर जेनेरेटर से रोड लाईट देने कितना डीजल खर्च होता हैं यह बोर्ड की बैठक में पारदर्शीता होना चाहिए।