चंदौली डीएम को पत्रक देने के लिए सपाइयों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार

चंदौली डीएम को पत्रक देने के लिए सपाइयों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार

आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। लगभग 2 घंटे तक चले धरने के बाद भी जिलाधिकारी पत्रक लेने नहीं पहुंचे थे।


चन्दौली। लखीमपुर खीरी में भाजपा के केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा अपनी गाड़ी से किसानों को कुचल देने के बाद हुई मौत के बाद सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों से मिलने जा रहे थे ।

इससे पहले ही उनके आवास पर ही पुलिस होम रेस्ट कर लिया। बावजूद इसके गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने चंदौली जनपद में भी जगह-जगह धरना प्रदर्शन शुरू किया। 


वहीं दूसरी तरफ सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पर पहुंचे। 



लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर पत्रक लेने को कहने से आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

 लगभग 2 घंटे तक चले धरने के बाद भी जिलाधिकारी पत्रकारों में नहीं पहुंचे। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी उबाल है और जिलाधिकारी को पत्रक सपने पर सपा कार्यकर्ता अड़े हैं।