पूर्वांचल प्रेस क्लब ने भाकपा माले के नेतृत्व में चल रहे धरना-प्रदर्शन के पैतीसवें दिन प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की।
धरने को संबोधित करते हुए, फोटो-pnp |
सकलडीहा, चन्दौली। हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के खिलाफ तहसील प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने के लिए भाकपा माले के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन के पैतीसवें दिन धरना में शामिल वक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की।
वहीं धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुये पूर्वांचल प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव श्रीश द्विवेदी रंजन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर पत्रकार विजय विश्वकर्मा के उपर लादे गए फर्जी मुकदमे को वापस नही लिया जाता है तो पूर्वांचल प्रेस क्लब आर पार की लड़ाई लड़ेगी और पत्रकार को बिना इंसाफ दिलाए यहां से वापस नही लौटेगी।न्याय दिलाने के लिए जमीनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
पत्रकारों के खिलाफ विगत दिनों से उत्पीड़न की घटनाएं तेजी से बढ़ी है,जो काफी दुखद है। पत्रकारों के उत्पीड़न मे यदि सबका साथ नहीं मिलेगा तो निष्पक्ष पत्रकारिता स्थापित नहीं हो पाएगी।राजनीतिक दलों का अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलता है लेकिन भाकपा माले ने पत्रकार उत्पीड़न का विरोध कर सराहनीय कार्य किया है।
इस दौरान चुलबुल पांडेय, अतुल जायसवाल,तेजू राय,बाबूजान अहमद, अमित कुमार सोनू, रमेश राय, तूफानी गोंड,विजय कुमार विश्वकर्मा,अनुज जायसवाल,पारस नाथ विश्वकर्मा, शशिकांत सिंह, प्रहलाद राय, उमानाथ चौहान इत्यादि लोग मौजूद थे।