धनसोई थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक युवती ने अपनी माँ के आशिक पर दुष्कर्म व उसके पिता के अपहरण का आरोप लगाया है।
बक्सर: बिहार राज्य के बक्सर जनपद में धनसोई थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपनी माँ के आशिक पर दुष्कर्म तथा उसके पिता के अपहरण का आरोप लगाया है।
उसने कहा है कि दुष्कर्मी एक दबंग व्यक्ति का बॉडीगार्ड है। आश्चर्यजनक रूप से मामले में सब कुछ जानने के बाद भी मां तथा भाई के द्वारा युवती को मुंह बंद रखने को बाध्य किया जा रहा था। महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित युवती के बयान को सच माना जाए तो गोवर्धनपुर के रहने वाले महेंद्र सिंह का उनकी मां के साथ तकरीबन 10 वर्षों से नाजायज संबंध है। घर आने-जाने के दौरान उसकी बुरी नजर उसके ऊपर पड़ गई , इसी बीच पिछले सात सितंबर को उसे घर में अकेला पाकर महेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
आश्चर्यजनक रूप से इस बात की जानकारी युवती ने जब अपनी मां को दी तो माँ ने कहा कि महेंद्र सिंह जो भी तुम्हारे साथ करता है उसको करने दो उससे 3 लाख रुपये लेने हैं। मां की बात सुन घबराई युवती ने इस घटना की जानकारी अपने भाई को दी लेकिन भाई ने भी मां की कही बातें ही दुहरा दी।
युवती के द्वारा इस बात का कड़ा विरोध करने तथा मामले को उज़ागर करने की धमकी देने पर उसकी मां ने उसे लेकर अपनी बड़ी बेटी के यहां सूरत चली गई तथा उसे डांट-डपट कर इस बात के लिए बाध्य किया कि वह यह बात किसी को नहीं बताए।
कुछ दिन बाद किशोरी की मां पंचायत चुनाव में मतदान करने के बहाने वापस गांव चली आई। चुनाव बीतने के बाद भी जब वह वापस सूरत नहीं गई तो युवती ने मां को फोन किया लेकिन मां ने दुष्कर्मी महेंद्र सिंह को फोन पकड़ा दिया।
जहां उसने युवती को धमकी देते हुए कहा कि वह अपना मुह बंद रखे। बाद में किशोरी सूरत से अपने गांव पहुंची तथा अपनी चाची की सहायता से महिला थाने में दुष्कर्मी महेंद्र सिंह के साथ ही अपनी मां व भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी।
जिसमें उसने यह भी बताया है कि उसकी मां ने इसी वर्ष मार्च माह में 80 हज़ार रुपये में उसके पिता को भी किसी को बेच दिया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल टेस्ट कराने के साथ ही न्यायालय के समक्ष उसका बयान दर्ज करा अनुसंधान शुरु कर दिया है।