अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपाइयों ने मुगलसराय सपा कार्यालय के सामने सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया तथा चक्का जाम कर दिए।
![]() |
धरना पर बैठे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव सहित अन्य सपाई, फोटो-pnp |
डीडीयू नगर, चन्दौली। लखीमपुर खीरी की घटना व अपने मुखिया अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपाइयों ने मुगलसराय सपा कार्यालय पर के सामने सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया तथा चक्का जाम कर दिए।
बता दें कि लखीमपुर खीरी में चार किसान सहित आठ लोंगों की मौत के बाद घटनास्थल पर जा रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने उनके आवास के बाहर रोक लिया वे धरना पर बैठ गए। फिर वहीं पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यहां पूर्व सांसद रामकिशन यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने डीडीयू नगर के सपा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसानों के हत्यारों को फांसी दो आदि नारे लगाते हुए सड़क पर उतर का चक्का जाम कर दिया, जिसे काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आने-जाने वाले लोग काफी परेशान हुए। खबर पाकर पहुंची पुलिस को चक्का जाम छुड़ाने में पसीना छूटने लगा।
धरना पर बैठने वालों में पूर्व सांसद रामकिशन यादव, बाबूलाल यादव, चकरु यादव यादव, यादवेश यादव, कपिल यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।