सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक भविष्य में प्लेटफॉर्म पर अपने वर्चुअल-रियल्टी नजरिए को शामिल करने के प्रयास है।
Facebook अब Meta हो गया, फोटो-pnp |
खबर है कि Facebook का नाम बदल दिया गया है। यह अब Meta के नाम से जाना जाएगा। जल्द ही यह परिवर्तन आपको देखने को मिलेगा। इसका Logo में भी बदलाव दिखेगा।
नाम बदलने को लेकर यह कहा गया है कि इस Platform पर वर्चुअल रियल्टी के मद्देनजर यह परिवर्तन किया जा रहा है। खबर है कि सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक भविष्य में प्लेटफॉर्म पर अपने वर्चुअल-रियल्टी नजरिए को शामिल करने का प्रयास के तहत फेसबुक नाम बदला जा रहा है। अब facebook का नाम Meta हो जाएगा। यह मेटा शब्द ग्रीक शब्द से लिया गया है।
जुकरबर्ग कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है अगले दशक के भीतर ‘मेटावर्स’ एक अरब लोगों तक पहुंचने में कामयाब हो जाएगा। उनका कहना है कि ‘मेटावर्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जिस पर लोग संवाद भी करेंगे और साथ ही उत्पाद एवं सामग्री तैयार करने के लिए काम भी कर सकेंगे। उन्हें उम्मीद है कि यह एक ऐसा नया सोशल प्लेटफार्म होगा जिसके जरिये रचनाकारों को ‘‘लाखों’’ नौकरियां मिलेंगी।
बता दें कि facebook के नए नाम की घोषणा ऐसे समय में की जा रही है, जब फेसबुक संकट के दौर से गुजर रहा है। फेसबुक पेपर्स के खुलासे के बाद कई देशों में इसे वैधानिक और नियामक जांच से गुजरना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले ही facebook से इस्तीफा देने वाली एक महिला कर्मचारी ने पक्षपात के आरोप भी लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ भारत ने भी facebook से पूछा है कि इस Social platform पर डाले गए भड़काऊ, बेबुनियाद, हिंसा, झूठ जैसे सामग्री को वह कैसे रोकता है ?