पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में गोंडा जनपद के मौजापुर चीनी मिल में विद्युत करंट के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
सांकेतिक फोटो |
●मजदूरों व ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स
गोंडा। पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में गोंडा जनपद के मौजापुर चीनी मिल में विद्युत करंट के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
आरोप है कि इस घटना के बाद मिल प्रबंधक ने मृत मजदूर के शव को गायब कर दिया। इस घटना को लेकर मजदूर और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मजदूरों ने चीनी मिल की घेराबंदी कर ली है। मिल के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण, मजदूर इकट्ठा हो चुके हैं।
यह घटना है गोंडा जनपद के कटरा बाजार के मौजपुर चीनी मिल की। यहां भारी संख्या में कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है। बताया जाता है जनपद के तिलका का रहने वाला दयाशंकर मौजपुर चीनी मिल में काम कर रहा था तभी वह विद्युत करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मजदूरों की मानें तो मजदूर की मौत की घटना के बाद मिल प्रबंधन ने उसके शव को कहीं छुपा दिया ताकि यह जानकारी मजदूरों को ना हो सके लेकिन यह घटना उजागर हो गई। मजदूर चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। ज्योहीं यह खबर चीनी मिल के बाहर पहुंची कि ग्रामीण भी मिल के बाहर इकट्ठा हो गए। मजदूरों व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और थोड़ी देर बाहर कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई।
घटना को लेकर मजदूरों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अधिकारी व मिल प्रबंधक उन्हें समझाने बुझाने में जुट गए हैं। समझा जाता है कि मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक मदद देने के साथ ही यह मामला शांत हो जाएगा।