बेखौफ हुए बदमाश : युवक का गला काटे, फिर शव को दुर्गावती थाने के पास नदी में गाड़ दिए

बेखौफ हुए बदमाश : युवक का गला काटे, फिर शव को दुर्गावती थाने के पास नदी में गाड़ दिए

बेखौफ बदमाशों ने पहले युवक की गला काटकर हत्या कर दी, फिर उसके शव को दुर्गावती थाना के पास नदी में गाड़ दिए।

हत्या कर फेंक गया युवक का शव, फ़ोटो-pnp

शव छिपाने का सेफ जोन बनता जा रहा दुर्गावती क्षेत्र 

दुर्गावती, कैमूर । दुर्गावती थाने से महज थोड़ी दूरी पर नदी में डहला गांव के समीप एक 22 वर्षीय युवक का गला काटकर हत्या कर दिया गया था और हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को दुर्गावती थाना के बगल में ही दुर्गावती नदी में गाड़ दिया गया था।

 मिली जानकारी के अनुसार युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी श्याम नारायण राम का पुत्र दरोगा राम उम्र 22 वर्ष का बताया जा रहा है। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया और वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बताते चलें की कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती नदी में डहला गांव के समीप एक 22 वर्षीय युवक का गला काटकर मार दिया गया था और उसे मिट्टी में गाड़ दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की गला काटने से हत्या हुई है जहां शव गाड़ा गया था वहां पर ताजा ब्लड गिरा हुआ था।

 इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दुर्गावती पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन भाइयों में सबसे छोटा दरोगा राम था और युवक मंगलवार की शाम से ही घर से गायब था और इधर परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो दुर्गावती क्षेत्र में इन दिनों लगातार शव मिलने से क्षेत्रीय जनता काफी हताहत है एक दिन पहले ही कर्मनाशा नदी से अज्ञात शव बरामद कर उत्तर प्रदेश की पुलिस ले गई और कुछ दिनों पूर्व कर्मनाशा नदी से अज्ञात शव को बरामद कर दुर्गावती पुलिस ले गई थी।

 ऐसी घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गावती क्षेत्र में शव को छुपाने का सेवन बनता जा रहा है यदि शासन प्रशासन तत्परता दिखाती तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती और अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर जाता, लेकिन पुलिस की नाक के नीचे ही लगातार क्षेत्र में शव मिलने से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग भयभीत हैं।