ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़े

ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़े

सकलडीहा मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। 


रेल लाइन के बीच पड़ी बाइक, फोटो-pnp

चंदौली सदर कोतवाली के सकलडीहा मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। 

इस घटना में बाइक सवार रेलवे ट्रैक में बाइक छोड़कर भागना ही उचित समझा। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। 

 बताया जाता है कि गया-डीडीयू रेल मार्ग पर मझवार स्टेशन के समीप सकलडीहा रोड पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण चल रहा है। इस दौरान वाहनों का आवागमन बंद है, बावजूद इसके  एक युवक रेलवे ट्रैक किनारे पहुंचा और अपनी बाइक को पार कराने लगा। इस बीच ट्रेन आ गई और युवक की गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंस गई। 

इस दौरान तेजी से ट्रेन करीब आता देख युवक ने अपनी बाइक ट्रैक पर छोड़ दी और भागकर अपनी जान बचाई। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई और जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग क्षतिग्रस्त बाइक को काफी देर तक निहारते रहे। 

बताया जा रहा है कि बाइक पार करा रहा युवक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। इस बीच जीआरपी व आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुँचकर बाइक को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।