डीडीयू जंक्शन के डाउन यार्ड में मालगाड़ी के आठ डब्बे पलते

डीडीयू जंक्शन के डाउन यार्ड में मालगाड़ी के आठ डब्बे पलते

#ShortNews

 डीडीयू जंक्शन के डाउन लाइन के यार्ड में आज सुबह प्रयागराज से आ रही मालगाड़ी के आठ डिब्बे रेल की पटरी से नीचे उतर कर खाईं में पलट गए|

सांकेतिक फोटो

डीडीयू नगर। डीडीयू जंक्शन के डाउन लाइन के यार्ड में आज प्रयागराज से आ रही मालगाड़ी के आठ डिब्बे रेल की पटरी से नीचे उतर कर खाईं में पलट गए, जिससे रेल गाड़ियां जहाँ तहां रुक गईं। 

मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं। डाउन लाइन को क्लियर करने की कोशिश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग के जफरपुर गांव के पास डीडीयू जंक्शन के डाउन लाइन के यार्ड में आज सुबह प्रयागराज से आ रही मालगाड़ी के आठ डिब्बे रेल की पटरी से नीचे उतर कर खाईं में पलट गए, जिससे रेल गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया है। इस मालगाड़ी के डिब्बे में रखा सारा सामान गिर कर बर्बाद हो गए।