Nh-2 पर नशा खुरानी गिरोह सक्रिय, 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा

Nh-2 पर नशा खुरानी गिरोह सक्रिय, 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा

पिछले दिनों NH-2 मोहनियाँ रोड कुदरा नसेज गुमटी के पास सड़क के दक्षिण तरफ चाट में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।
नशा खुरानी गिरोह का शिकार युवक, फोटो-pnp

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट-

कुदरा, कैमूर। पिछले दिनों NH-2 मोहनियाँ रोड कुदरा नसेज गुमटी के पास सड़क के दक्षिण तरफ चाट में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसे देख आसपास के लोगों द्वारा उठाकर पानी का छींटा मारा गया।

 कुछ समय बाद व्यक्ति कुछ बोलने की हालत में आया, तो पूछने पर अपना नाम आनंद शाह ग्राम बेलौडी़ बताया था। पीड़ित द्वारा बताया गया कि वह ई- रिक्शा चालक है। मोहनियाँ से कुदरा के लिए दो व्यक्ति द्वारा गाड़ी रिजर्व कर लाया जा रहा था। 

रास्ते में चाय पिलाने के दौरान अपराधियों द्वारा चाय में कुछ मिला दिया गया। जिसके वजह से चाय पीने के बाद चालक बेहोश हो गया। जिसे अपराधियों द्वारा उक्त जगह में फेंक दिया गया। अपराधी चालक का गाड़ी, मोबाइल व पैसा लेकर फरार हो गए।

 चालक के बताए अनुसार परिजनों को व कुदरा थाना को सूचित किया था। इलाज हेतु प्राथमीक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरा भर्ती कराया गया था, जहाँ से डॉक्टरों द्वारा इलाज करने के बाद मोहनियाँ  रेफर कर दिया गया।

 परिजनों द्वारा पीड़ित के होश में आने के बाद मंगलवार को मोहनियाँ थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

जबकि वहीं दूसरी घटना सोनहन थाना अन्तर्गत खजुरीया ग्रामवासी साहेब कुमार/पिता जय प्रकाश बिन्द जो की भभुआँ में ई-रिक्शा चलाता है। अपराधियों द्वारा भभुआँ से पुसौली के लिए गाड़ी रिजर्व किया गया।

पुसौली बाजार से करीब डेढ़ किलोमीटर पश्चिम रामपुर मोड़ के समीप, चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर अपराधियों द्वारा गाड़ी, मोबाइल,व पैसा लूट चालक को बेहोशी की हालत में छोड़ अपराधी फरार हो गये।

 कुछ समय बाद बता लगा की अपराधी गाडी़ का बैट्री चुरा गाडी़ चिलबिली रेलवे फाटक के समीप एनएच-2 पर छोड़ फरार हो गये थे।इस घटना की भी जानकारी परिजनों द्वारा कुदरा थाना व सोनहन थाना को दिया गया। 

 अपराधियों की खोजबीन जारी है। दोनों चालक लगभग 36 घंटे बाद घटना से सम्बन्धित जानकारी  पूर्ण रूप से  देने में समर्थ हो पाये। दोनों पीड़ित चालकों द्वारा एक ही चाय की दुकान पर अपराधियों द्वारा चाय पिलाने संबंधित बात बताया गया है।

 दो दिनों तक उक्त चाय का दुकान बंद रहा पर बुधवार को खुला रहा। थाना प्रभारी मोहनियाँ से बातचीत करने पर बताया गया कि खोजबीन जारी है।