UP में लिखी जा रही विकास की नई इबादत : BJP MLA Sushil Singh

UP में लिखी जा रही विकास की नई इबादत : BJP MLA Sushil Singh

गांवों में मूलभूत समस्याओं को तेजी से दूर करवाने के साथ प्रदेश में विकास की नई इबादत लिखी जा रही है|


बहेरी गांव में आयोजित सदस्यता अभियान में सदस्यता दिलवाते सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह, फोटो-pnp

●कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने भाजपा का सदस्यता किया ग्रहण

●आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलवाने का लिया संकल्प

कमालपुर, चन्दौली। गांवों में मूलभूत समस्याओं को तेजी से दूर करवाने के साथ प्रदेश में विकास की नई इबादत लिखी जा रही है।आज सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के चलते पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है।

उक्त बातें सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने सोमवार को बहेरी गांव में सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान कही।

महिलाओं ने भी ली भाजपा की सदस्यता, फोटो:pnp

उन्होंने कहा की गांवो में मूलभूत समस्यायों को दूर किये बिना विकास की बात करना बेमानी होगी। प्रदेश व देश सरकार ग्रामीणों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लाई है।आयुष्मान भारत योजना से गरीब का बेटा व बेटी प्रदेश के बड़े अस्पतालों इलाज करवा सकता है।

नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला  योजना,वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा व निराश्रित महिलाओं को मासिक पेंशन देने का काम किया जा रहा है।

बहेरी गांव में तालाब पर सीढ़ियों के निर्माण कराकर सुंदरीकरण कराने का काम होगा। गांव में गरीब पात्रों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ दिया जा रहा है।

सदस्यता अभियान कार्यक्रम में खरवार, हरिजन, बिन्द, वर्मा, मौर्या, सिंह, यादव, पासवान, प्रजापति सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी, जिला मंत्री परमानन्द सिंह, फेकू मौर्य,अतुल सिंह,नागेंद्र कुमार,अनिल सिंह,अजीत पांडेय, अरविंद खरवार,मंजीत सिंह, बाचा पाल, दिलीप त्रिशूलिया, संतोष सिंह,नंदकिशोर खरवार, मोहन वर्मा, मौलिक सिंह, धनंजय खरवार आदि लोग रहे।