डीडीयू रेलवे जंक्शन से गया के लिए जा रही मेमो पैसेंजर ट्रेन का चिलबिली रेलवे फाटक के समीप आते ही इंजन का पहिया जाम हो गया।
रुकी रही मेमो ट्रेन, फोटो-pnp |
● घंटों परिचालन ठप्प होने से यात्री हुए परेशान
कुदरा से कुमार चंद्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा, कैमूर। डीडीयू जक्शन से गया के लिए जा रही मेमो पैसेंजर ट्रेन का चिलबिली रेलवे फाटक के समीप आते ही इंजन का पहिया जाम हो गया।
जिससे गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करने पड़ा। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कुदरा स्टेशन तक पैदल ही खींच कर ट्रेन को ले जाना पड़ा।
इस घटना की सूचना ड्राइवर द्वारा रेलवे अधिकारियों को दी गई। तब बाद में दुर्घटना सहायता यान के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचा।
इस वजह से कुछ समय के लिए डाउन लाइन पर आने वाली गाड़ियों का परिचालन रोक कर अप लाइन से परिचालन को चालू रखा गया।
विभागीय कर्मचारियों द्वारा रेल अधिकारियों की उपस्थिति में कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन पूर्वाह्न 10:30 बजे तक गाड़ी को दुरुस्त किया गया। तक घण्टों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
रेलवे अधिकारियों के आदेशानुसार 10:45 बजे गाड़ी को गया जंक्शन के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर मंडल रेल प्रबंधक, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक के साथ ही रेल प्रशासन विभाग के उच्च पदाधिकारी उपस्थित रहे।