बिरहा दंगल का आयोजन गायन से लोगों को मन मोह लिया गायकों ने

बिरहा दंगल का आयोजन गायन से लोगों को मन मोह लिया गायकों ने

विश्रामपुर ग्रामवासी सखी पासवान का वृद्धावस्था में देहांत हो गया। जिनका की तेरहवी मंगलवार को मनाया गया|

बिरहा गाती गायिका खुशबू देवी, फोटो-pnp

शिवसागर, रोहतास। स्थानीय प्रखंड के विश्रामपुर ग्रामवासी सखी पासवान का वृद्धावस्था में देहांत हो गया। जिनका की तेरहवी मंगलवार को मनाया गया। वृद्धावस्था में शरीर को पंचतत्व में विलीन होने की खुशी में, उनके सुपुत्र चंदन पासवान द्वारा दुगोला बिरहा मुकाबला का प्रोग्राम रखा गया था।

 जिसमें गायक संजय देवा ने अपनी गायन से शमां को बांधा तो वहीं दूसरी तरफ गायिका खुशबू देवी की गायन से महफिल जगमगा उठी। बिरहा सुनने को दर्शकों की रात भर भीड़ लगी रही और लोगों द्वारा खुशबू देवी को पुरस्कृत भी किया गया। 

मौके पर राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिहार सह पत्रकार कुमार चन्द्र भूषण तिवारी भी उपस्थित रहे ।