Kaimur Accident: ट्राली में टकराई मोटरसाइकिल, एक की मौत दो रेफर

Kaimur Accident: ट्राली में टकराई मोटरसाइकिल, एक की मौत दो रेफर

कैमूर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए वाराणासी ले गए।
घायल युवक, फोटो-pnp

click for news

कैमूर। जिले में सड़क दुर्घटनाएं थम नहीं रही है। आये दिन कोई ना कोई प्रखंड या थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिल ही जाती है।खस्ताहाल सड़कों की वजह से प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी की मौत हो ही जाती है। 


जिसके जीता जागता उदाहरण रामगढ़-मोहनिया पथ पर थाना क्षेत्र के दैतरा वीर बाबा छलका के समीप मंगलवार की सुबह हुई घटना है। 

अस्पताल पहुंची पुलिस, फोटो-pnp

खबर है कि रामगढ़ बाजार की तरफ जा रही तेज गति से मोटरसाइकिल सवार ने खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।


खबर लगते ही घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी। आनन-फानन में राहगीरों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल तीनों युवकों को लाया गया। जहां युवकों को प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं इलाज के दौरान एक युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मृतक युवक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोडसरा गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र 18 वर्षीय रिशु कुमार सिंह व घायल मोहनिया थाना क्षेत्र के दीया गांव निवासी विपिन पांडे के पुत्र उज्जवल पांडे व बंदीपुर गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र कृष कुमार 14 वर्षीय के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि तीनों युवक अपने घर से खाना खाने के तत्पश्चात किसी कारणवश अपने निजी वाहन से मोहनियां जा रहे थे। इस दौरान दुर्घटना की वजह से जख्मी हो गए। 
 
इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष आर.के यादव को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, एएसआई जय नारायण यादव व अन्य पुलिस बल के साथ रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचे। रेफरल अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिए।


इधर, मौत की सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गई। वहीं मृतक की मां  अन्य चित्कार मारकर रोने लगे। यह देख रेफरल अस्पताल में मौजूद लोगों की आंख लोगों के आंसू थमने कानाम नहीं ले रहा था। वहीं मौत की सूचना मिलते ही कई लोग रेफरल अस्पताल पहुंच सांत्वना देने रेफरल अस्पताल पहुंच गए।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.