हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों के साथ तीन पुलिस हिरासत में

हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों के साथ तीन पुलिस हिरासत में

 पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों में छापेमारी करके भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को बरामद किया है।

हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों के साथ अपराधी हिरासत में , फोटो-pnp
click for news

मोहनियाँ, कैमूर। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों में छापेमारी करके भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को बरामद किया गया है।

 जिसमें की हीरोइन सहित अन्य मादक पदार्थ भारी मात्रा में जप्त किये गए हैं। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। 

मोहनियां थाना, फोटो-pnp

इस मामले में डीएसपी फैज अहमद खान मोहनियाँ थाने में पुलिस के गुडवर्क की जानकारी पत्रकारों को दी। 

गिरफ्तार किये गए आरोपियों में मुन्ना अंसारी अस्टूवर गंज मोहनियाँ ,सुनील कुमार वार्ड 6 मोहनियाँ, सत्येंद्र कुमार थाना क्षेत्र के डड़वास ग्राम के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के द्वारा की गई गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की बरामदगी को अधिकारियों ने काफी सराहना की है।