भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेता व पूर्व विधायक कॉमरेड दीनानाथ सिंह यादव का निधन हो गया। सबने कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए क्षति बताया है।
दिवंगत कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अजय राय व अन्य साथी, फोटो-pnp |
● पार्टी दफ्तर चकिया में भी श्रद्धांजलि देने वाले का लगा रहा तांता
चकिया, चन्दौली। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के उत्तर प्रदेश राज्य कमिटी सदस्य, उत्तर किसान सभा के पूर्व महासचिव, पूर्व विधायक कॉमरेड दीनानाथ सिंह यादव का आज दिनांक 19 नवंबर को सुबह निधन हो गया।
आईपीएफ राज्य कमेटी सदस्य अजय राय उनके निधन को अत्यंत दुखद मानती हैं! और कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए क्षति मानते हुए शोक व्यक्त करती हैं।
शुक्रवार की सुबह लम्बे समय से बीमार चल रहें कई किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले और शुरू से वाम आंदोलन के साथ जूडें 1991 में मात्र 65000 रूपये जनता के बीच से लेकर खर्च कर वाराणसी जिले के गंगापुर विधानसभा से विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचे सीपीएम पार्टी के पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव का चकिया में निधन हो गया।
सबसे पहले उनके शव को उनका पैतृक गांव जिगना ले जाया गया और वहाँ से लाल झण्डे में शव को उढ़ा कर लाल झण्डें से पटा शव को कामरेड व समर्थक को श्रद्धांजलि देने के लिए चकिया पार्टी दफ्तर में लाया जहाँ माकपा के राज्य सचिव हीरा लाल यादव समेत विभिन्न कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित अन्य दल के सैकड़ों लोग मौजूद थे! उनका शव पार्टी दफ्तर में पहुंचते ही कामरेड दीनानाथ सिंह को लाल सलाम, अमर रहें के नारों से पार्टी दफ्तर गूंज उठा।
शव को दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए शव वाहन से उतार कर रखा गया रखतें ही माल्यार्पण करने वाले का तांता लग गया।
माकपा के राज्य सचिव हीरालाल यादव, राम अचल यादव, भाकपा के शुकदेव मिश्रा, आईपीएफ के राज्य कार्यकारणी सदस्य अजय राय, वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता श्याम बिहारी सिंह, गीता शुक्ला, माकपा के चकिया तहसील मंत्री शम्भू नाथ यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राय, जितेन्द्र कुमार एडवोकेट, अश्ववनी सोनकर, प्रभु यादव, रविचौवे, रामकृत एडवोकेट, दशरथ सोनकर, सहित किसान सभा के जिला अध्यक्ष परमानन्द कुशवाहा, लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पाण्डेय, जनवादी महिला समिति के नेता लालमणि विश्वकर्मा, सीटू मजदूर संगठन के महानंद, लालचंद यादव, आदिवासी नेता रामदूलार वनवासी, भगत सिंह विचार मंच के मिश्री पासवान सहित कई संभ्रांत नागरिक व भदोही, मिर्जापुर, व सोनभद्र के कामरेड ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया!
माकपा के राज्य सचिव ने कामरेड दीनानाथ सिंह के निधन पर माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी व पूर्व महासचिव प्रकाश करात जी का जो शोक संवेदना थी उसके बारे में रखा!
पार्टी दफ्तर के बाद शव को लेकर वाराणसी के लिए लोग निकले रास्ते में शव यात्रा को रोककर कई जगह पर सैकड़ों लोगों श्रद्धांजलि दिया व माल्यार्पण किया।
प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन माकपा के तहसील मंत्री शम्भू नाथ यादव ने किया।