सकलडीहा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा-यह हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। कोतवाली के सभी पुलिस कर्मियों ने झंडे को सलामी दी।
पुलिस झंडा दिवस पर ध्वजारोहण करते थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, फोटो-pnp. |
● पुलिस झंडा दिवस पर सकलडीहा कोतवाल ने किया ध्वजारोहण
सकलडीहा, चन्दौली। सकलडीहा कोतवाली में पुलिस झंडा दिवस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय मिश्रा ने झंडारोहण किया। कहा-यह हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है।
कोतवाली के सभी पुलिस कर्मियों ने झंडे को सलामी दी। इस मौके पर प्रभारी कोतवाल श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस ध्वज को फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमेशा गर्व की अनुभूति होती है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस है। जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 24 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस बल को ध्वज प्रदान किया गया।
इस मौके पर एसआई अच्छे लाल यादव, भूपेश कुशवाहा, महफूज, अनुराग गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।