तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तत्काल कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है|
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इस घटना की जांच के आदेश दे दिया गया है।
पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार इंडियन एयरफोर्स सेना के इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे। जिनमें 13 की मौत हो चुकी है। एक मात्र ग्रुप कैप्टन बचे हैं, उनकी भी हालत चिंताजनक बताई जस रही है।
बताते हैं कि इंडिइन एयर फोर्स का यह हेलीकॉप्टर Mi-17V5 तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हादसे का शिकार हो गया। इसमें चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत परिवार के नौ लोगों के सवार होना बताया जा रहा है। हालांकि तत्काल इस हादसे की जांच का आदेश दे दिया गया है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है। घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए। सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हड़कम्प मच गई है है। इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। तत्काल कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है।