पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 11 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार किया है।
अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, फ़ोटो-pnp |
गिरफ्तार शराब कारोबारी ग्राम सेमरा, थाना नटवार निवासी स्वर्गीय श्रीराम साह के पुत्र मुन्ना साह बताया जा रहा है। जो वर्तमान में इंडियन आयल पेट्रोल पंप पखनारी के सामने मुर्गी फार्म के पास से रहता है।
वहीं से गिरफ्तारी कि गई है। थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि मुन्ना साह पिता स्वर्गीय श्रीराम साह ग्राम सेमरा, थाना नटवार जिला रोहतास वर्तमान इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सामने पखनारी मुर्गी फार्म के पास थाना शिवसागर जिला रोहतास को 11 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।