प्रदेश में दम तोड़ रही कानून व्यवस्थाः भाकपा माले

प्रदेश में दम तोड़ रही कानून व्यवस्थाः भाकपा माले

लोकतंत्र की गला घोट रही है भाजपा सरकार। उक्त विचार रविवार को मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपने जा रहे भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया|

 मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते भाकपा माले नेता, फोटो-pnp

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे भाकपा माले नेताओ को बलपूर्वक पुलिस ने रोका, मजिस्ट्रेट ने लिया ज्ञापन 

सकलडीहा, चन्दौली।लोकतंत्र की गला घोट रही है भाजपा सरकार उक्त विचार रविवार को मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपने जा रहे भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया।

उन्होंने ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चन्दौली आगमन पर सकलडीहा में 77दिनों से पत्रकार विजय विश्वकर्मा के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को अनसुना करने तथा जनपद के विभिन्न बुनियादी मसलों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें मांग पत्र देने का निर्णय शनिवार को पार्टी नेताओं ने लिया था।

 जिसकी सूचना चंदौली जिला प्रशासन तथा गुप्तचर विभाग को दिया गया था।परन्तु सूबे के मुखिया से मिलाने के बजाए जिला प्रशासन ने पुलिस के द्वारा पार्टी नेताओं को घर पर नजर बंद करा दिया।

वही सकलडीहा धरना स्थल से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा चहानियाँ भगत सिंह चौक पर जबरदस्ती बलपूर्वक रोक दिया गया।जहां पार्टी नेताओं ने सभा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपना मांग पत्र मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट को सौंप दिया।

 इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार मे प्रदेश के छात्र,नौजवान, किसान,मजदूर तथा महिलाओं के सुरक्षा में विफल हो चुकी है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था दम तोड़ दिया है जिसका नतीजा है कि पूरे प्रदेश में आम नागरिक आन्दोलित है ऐसे में अब योगी सरकार अपने प्रचार तंत्र के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव को जीत कर कुर्सी हासिल करना चाहती है।

लेकिन उत्तर प्रदेश की आम जनता इस बार इनके लुभावने नारों तथा मंदिर- मस्जिद से ऊपर उठकर अपने बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए वोट करेगी।इस मौके पर एपवा जिला सचिव प्रमिला मौर्य,भाकपा माले नेता रमेश राय,इंद्रजीत अमित कुमार सोनू, अनुज कुमार जायसवाल,धर्मेंद्र मौर्य,राजू यादव बोस दादा, चंद्रभान मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 






पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.