पीजी कालेज मुग़लसराय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व युवा सपा नेता की गोली मारकर हत्या का प्रयास, ट्रामा सेंटर रेफर

पीजी कालेज मुग़लसराय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व युवा सपा नेता की गोली मारकर हत्या का प्रयास, ट्रामा सेंटर रेफर

लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज मुग़लसराय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के चर्चित युवा नेता अंकित यादव की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया। 

पीजी कालेज मुग़लसराय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व युवा सपा नेता की गोली मारकर हत्या का प्रयास, ट्रामा सेंटर रेफर। फोटो-pnp
चन्दौली। लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज मुग़लसराय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के चर्चित युवा नेता अंकित यादव की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया। हालत चिंताजनक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर भेजा गया।

 जानकारी के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज मुग़लसराय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के चर्चित युवा नेता अंकित यादव के साथ कुछ युवक उनके घर के पास ही बातचीत कर रहे थे, तभी कहासुनी के बीच किसी युवक ने गोली चला दी। यह गोली जाकर उनके पैर में लगी। यह घटना देख सभी हतप्रभ रह गए। 

आनन- फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति ठीक नहीं होने पर वाराणासी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। 

इस मामले में अलीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किन परिस्थितियों में छात्र नेता अंकित यादव पर गोली चली है और किसने हत्या का प्रयास किया, यह जांच की जाएगी। फिलहाल, घायल छात्र नेता को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है।


पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.