मुखिया ग्राम पंचायत सिसौड़ा प्रदीप कुमार सिंह की पहल पर ग्रामीणजनों, विद्यालय के बाल संसद और नौजवान साथियों के सहयोग से विद्यालय की साफ सफाई की गई।
सफाई अभियान, फोटो-pnp |
कैमूर, भभुआ। मध्य विद्यालय सिसोड़ा में वर्तमान मुखिया ग्राम पंचायत सिसौड़ा प्रदीप कुमार सिंह की पहल पर ग्रामीण जनों के सहयोग से विद्यालय के बाल संसद के सहयोग से और नौजवान साथियों के सहयोग से विद्यालय की साफ सफाई की गई।
जिसमें भीम राम विक्रम सिंह, नारद मुनि सिंह, रामशंकर यादव, श्याम लाल बिंद बहादुर सर प्रेमचंद राम उदय राम पिंटू मौर्य , विशाल मौर्य मितरजन, भोला, राजू, विनोद राम जैसे साथियों के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया गया ।
मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यदि नौजवान और ग्रामीण जन चाहें तो सरकारी विद्यालय को स्वर्ग जैसा बनाया जा सकता है। विद्यालय से ही पढ़कर आने वाली पीढ़ी डॉक्टर, इंजिनियर, साइंटिस्ट, सैनिक बनते हैं अगर हम सभी मिलकर विद्यालय की व्यवस्था सुदृढ करना चाहे तो संभव है, आने वाला कल हमारा होगा।
साफ सफाई में जुटे लोग, फोटो-pnp |
वर्तमान मुखिया सिसौड़ा पँचायत के प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा है ऐसा हर विद्यालय की साफ सफाई वहां की आम जनता करे विद्या के मंदिर विद्यालय को साफ और सुंदर रखे वहां की चीजों की देखभाल करें।