बच्चों को सरल तरीके से शिक्षा देना शिक्षक की जिम्मेदारी: बीईओ कन्हैयालाल

बच्चों को सरल तरीके से शिक्षा देना शिक्षक की जिम्मेदारी: बीईओ कन्हैयालाल

ब्लॉक संसाधन केंद्र बरहनी पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बीईओ कन्हैया लाल के नेतृत्व में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन जारी रहा।

बरहनी बीआरसी पर नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षणदाता, photo- pnp



CHANDAULI, धीना। ब्लॉक संसाधन केंद्र बरहनी पर बुधवार को आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बीईओ कन्हैया लाल के नेतृत्व में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन जारी रहा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के एक एक नोडल शिक्षक शामिल रहे।इसमें शिक्षकों को विद्यालय में नामांकित न होने के दशा में बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा देने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया

बीईओ बरहनी कन्हैया लाल ने कहा कि प्रत्येक शिक्षको  आउट ऑफ स्कूल बच्चो को शिक्षा देने का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।इसके लिए सभी शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिंहित कर उनको विद्यालय में नामांकित कर शिक्षा देने का काम किया जाए।ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो सके।इसके लिए सभी शिक्षक को अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक करना होगा।    

प्रशिक्षणदाता अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों को सरल से सरल तरीके से शिक्षा देने की जरूरत है।शिक्षण कार्य कभी भी उबाऊ नहीं होना चाहिए।

खेल खेल में बच्चो को शिक्षा देकर योजना को मूर्त रूप दिया जा सकता है।प्रशिक्षणदाता रामबचन  गुप्ता ने कहा कि बच्चों में शिक्षा ग्रहण करने की ललक बनी रहती है।

उनको भाषा या गणित में कक्षा में शैक्षिक माहौल देकर शिक्षा देने का काम करना चाहिए।शिक्षण कार्य में टीएलएम का प्रयोग काफी महत्वपूर्ण है। वहीं प्रशिक्षण में प्रकाश, भिन्न आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।इस मौके पर राजेश राय, प्रमोद कुमार, भगवान दास, अनिल सिंह, योगेश सिंह, अमित सिंह आदि रहे।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.