कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया।
सकलडीहा, चंदौली। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया।
बताया जाता है कि सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने एक एनबीडब्ल्यू आर्म एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
इस संबंध में सकलडीहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सुग्गू राय पुत्र रामाश्रय राय जो फरार चल रहा था। बृहस्पतिवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया और शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
बताते हैं कि जब से कोतवाली का प्रभार अखिलेश मिश्रा ने संभाला है तब से चोरी की घटनाएं कम होती नजर आ रही है।
पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.