IPF नेता को UP CM से उठाए गए सवालों का नहीं मिला जवाब !

IPF नेता को UP CM से उठाए गए सवालों का नहीं मिला जवाब !

आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी के चन्दौली जनपद में आगमन पर जनता की तरफ से कुछ सवाल उठाये थे।

 वे चाहते थे कि 'cm yogi aditynath' इन सवालों पर भी कुछ बोले, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

एआईपीफ नेता अजय राय, फोटो-pnp

पूरी खबर यहां पढ़ें

चन्दौली। आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी के चन्दौली जनपद में आगमन पर जनता की तरफ से कुछ सवाल उठाये थे।

एआईपीफ नेता अजय राय के सवाल कुछ इस प्रकार हैं ?

 1- किसानों के धान की खरीद व समय से भुगतान  शत-प्रतिशत क्यों नहीं होता है

2. अभी भी पिछले साल क्रय केन्द्र पर धान बेचने वाले कुछ किसानों के पैसे का भुगतान क्यों नहीं हो रहा हैं 

3- चन्दौली में वनाधिकार कानून क्यों नहीं लागू हो रहा हैं व निस्तारण के समय 1930 का प्रमाण क्यों तहसील स्तर की वनाधिकार मांग कर रहीं हैं जबकि हमारा देश 1947 में आजाद हुआ उसके पहले काशी नरेश का स्टेट था।

 4- कोल सहित कई जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा हैं वहीं नौगढ़ के पनिका जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र क्यों नहीं जारी हो रहा हैं
 
 5- चन्दौली जनपद को नीति आयोग ने भी अति पिछड़ा जिला माना हैं तो यहा के विकास के लिए विषेश पैकेज क्यों नहीं दिया जा रहा हैं?


6- नहर माइनर, बंधें, बंधिया जर्जर हो गयी हैं उसके लिए पैसा क्यों नहीं जारी हो रहा हैं और जारी हो भी रहीं तो कमीशन खोरी पर रोक क्यों नहीं लग रहीं हैं 

 7- सड़कों की मरम्मत, नयें सडकों की निर्माण, व जिला पंचायत के द्वारा कराये काम में भारी कमीशन खोरी हो रहीं हैं इस पर रोक व कमीशन लेने वाले पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रहीं हैं 

 8- सपा बसपा राज कराये गये काम कुछ अधुरी या बन गयी काम में तेजी क्यों नहीं हो रहीं हैं जैसे बसपा के समय बने काशी राम शहरी आवास की मरम्मत, रंगाई पोताई, चकिया के अमरा पुल निर्माण, शहाबगंज के रामपुर में बने पालिटेक्निक कालेज की मरम्मत, ब्लॉक परिसर में बने नये अस्पताल को ठीक कर चलाने पर सरकार व प्रशासन क्यों मौन हैं
 
 9-आज किसानों के लिए खाद की समस्या बनी हैं इसलिए हर सहकारी समितियों पर क्यों उपलब्ध नहीं हैं 

 10-सपा  बसपा के चुनाव बाज जनप्रतिनिधि को किसानों, मजदूरों,मध्यम वर्ग, आदिवासियों, छात्रों,नौजवानों के सवाल से कोई लेना देना नही।

11-चुनाव आने पर यह लोग सड़क पर उतरते हैं, इनकी सरकार की गलती के कारण ही आप सत्ता में हैं और आपके सत्ता में आने के कारण ही समाज का सभी तबका परेशान हैं। आप कई बार चन्दौली आ चुके हैं आप अपनी हर घोषणा या योजनाओं की जरूर समीक्षा करें।

12-आपकी सरकार आने पर आपकी पार्टी के जनप्रतिनिधि का क्षेत्र के विकास से कोई लेना-देना नहीं। अधिकारी निरकुंश व विकास योजनाओं के सही क्रियान्वयन करने की जगह कमीशन खा रहे हैं।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.