UP के नए मुख्य सचिव होंगे दुर्गा शंकर मिश्र, कल ग्रहण करेंगे पदभार

UP के नए मुख्य सचिव होंगे दुर्गा शंकर मिश्र, कल ग्रहण करेंगे पदभार

बुधवार को केंद्र सरकार ने केंद्र में तैनात सीनियर आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा को यूपी के मुख्य सचिव के रूप में तैनाती के लिए हरी झंडी दे दी है। 

नए मुख्य प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश, फोटो-Pnp 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को देखते हुए आये दिन प्रशासनिक फेरबदल किए जा रहे है। इसी बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने केंद्र में तैनात सीनियर आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा को यूपी के मुख्य सचिव के रूप में तैनाती के लिए हरी झंडी दे दी है। 



खबर है कि यूपी है कि नए मुख्य सचिव कल पदभार ग्रहण कर सकते हैं। इस समय श्री दुर्गा शंकर मिश्रा की शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनाती है। साथ ही वे दिल्ली मेट्रो  रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं। 

बड़ी बात ये है कि कि दुर्गाशंकर (1984 बैच) इसी 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले थे, लेकिन सरकार ने उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया है। 

यूपी में तकरीबन फरवरी-मार्च 2022 में होने वाले चुनाव को देखते हुए उनकी नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है।