अप्रैल में जनता की सेवा में समर्पित हो जाएगा 17 करोड़ की लागत से तैयार ITI संस्थान

अप्रैल में जनता की सेवा में समर्पित हो जाएगा 17 करोड़ की लागत से तैयार ITI संस्थान

 केसठ में तकरीबन पांच एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई संस्थान के भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है। 

छात्रों को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए सरकार ने की पहल

बक्सर| नीतीश सरकार की पहल पर  तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से जिले के केसठ में तकरीबन पांच एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई संस्थान के भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है। 

इसी वर्ष अप्रैल माह में भवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा। दरअसल, भवन निर्माण विभाग के द्वारा तकरीबन दो साल पहले टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। लगभग दो वर्षों में निर्माण पूरा करना था जो ससमय पूर्ण कर लिया गया। 

अब केवल फायर फाइटिंग तथा वायरिंग व रंग-रोगन का कार्य पूरा करते हुए इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। आईटीआई कालेज बनने की सूचना मिलने के बाद केसठ के साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

दरअसल, बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक अनुमंडल में आईटीआई खोले जाने की योजना बनी थी। इस योजना के तहत डुमरांव अनुमंडल के केसठ प्रखंड में जमीन पाँच एकड़ चिन्हित की गई। स्थल का निरीक्षण तथा डीएम स्तर पर उसकी स्वीकृति मिलने के पश्चात विभागीय प्रक्रिया पूरी की गई तथा भवन निर्माण शुरु कर दिया गया।

भवन में बने हैं अलग-अलग तीन ब्लाक, छात्रावास की भी सुविधा है मौजूद

नवनिर्मित आईटीआई भवन के में तीन अलग-अलग ब्लॉक बने हैं। इसके एक भवन में आईटीआई छात्रों को लेकर वर्ग कक्ष व वर्कशॉप बना है। वहीं दूसरे ब्लाक में छात्रों के लिए छात्रावास को लेकर कमरे बनाए गए हैं। वहीं तीसरे भवन में आईटीआई संस्थान के प्राचार्य व उपप्राचार्य के लिए आवासीय कक्ष बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि, विभाग द्वारा बनाए गए नक्शे के आधार पर इस सर्व सुविधा सम्पन्न भवन का निर्माण कार्य किया गया वहीं, संस्थान परिसर में सड़क भी बनायी जाएगी जबकि, चारों ओर से चारदीवारी निर्माण किए जाने की भी योजना है। भवन के निर्माण का कार्य लगभग दो वर्ष लग गए हालांकि, कोरोना काल ने निर्माण के दौरान कुछ विलम्ब कराया लेकिन, अब कार्य पूर्ण हो गया है।

भवन निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार सिंह कहते हैं कि सर्व सुविधा सम्पन्न आइटीआई भवन बन कर तैयार है अब फिनिशिंग राउंड चल रहा है। 22 अप्रैल को यह भवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।