पूर्वांचल के गोंडा व कानुपर में सड़क हादसों में अब तक 10 लोंगों की मौत हो चुकी है। जबकि घायलों की संख्या 30 से अधिक बताई जा रही है |
गोंडा/कानपुर। यूपी के दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसों में 10 की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं में 30 से अधिक के घायल होने की खबर है, जिनका इलाज क्षेत्रीय अस्पतालों में हो रहा है। आज सोमवार का दिन यूपी के लिए हादसों का दिन बन गया है।
पहली घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तरबगंज क्षेत्र में हुई जहां घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गया। गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज ने सोमवार को बताया कि बहराइच जिले के विशेश्वरगंज से पिकप सवार होकर करीब 25 श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे तभी दुर्जनपुर घाट के पास पिकअप घने कोहरे में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में भरे गड्ढे में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में संत दीपक 43, लल्लू 15, श्याम 40 और हजारी 42 की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जबकि 12 महिलाओं समेत 18 लोग बुरी तरह से घायल होंगे। इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल में कराया जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना कानपुर में बेकाबू सिटी ई-बस की टक्कर से छ्ह की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाबू पुरवा क्षेत्र में बेकाबू सिटी ई- बस की चपेट में आने से छह लोंगो की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात एक बस घंटाघर से टाटा मिल चौराहे की तरफ तेज रफ्तार से आ रही थी तभी एक ई रिक्शा को टकरा टक्कर मारने के बाद चालक का बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर पार्क का विपरीत दिशा में आ रही वाहनों को रौंदते हुए एक डंपर से जा टकराई। जिससे मौके पर ही छह की मौत हो गई और अन्य एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे में मृतकों में शुभम सोनकर 26 वर्ष ट्विंकल उम्र 25 वर्ष और अजीत कुमार 60 वर्ष के अलावा दो अन्य की भी मौत हुई है। जबकि हादसे में घायल 11 को हैलट अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत काफी नाजुक है। खबर यह है कि हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला था, हालांकि बाद में उसे धर दबोचा गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर व गोंडा में हुए हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर व गोंडा में हुए हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और उन्होंने घायलों के समुचित इलाज व सुरक्षा के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क दुर्घटना में मारे लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। निर्देश दिया कि हादसे में घायल लोगों का उपचार कराया जाए और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।