सकलडीहा के मीना बाजार में तीन बरस की बच्ची शाल में लिपटी लावारिस हालत में मिली

सकलडीहा के मीना बाजार में तीन बरस की बच्ची शाल में लिपटी लावारिस हालत में मिली

सकलडीहा बाजार में हर रविवार को लगने वाला मीना बजार में किसी ने एक तीन साल की बच्ची को लावारिस हालत में छोड़कर चला गया |

लावारिश बच्ची, फ़ोटो-PNP

चन्दौली, सकलडीहा। जनपद के सकलडीहा बाजार में हर रविवार को लगने वाला मीना बजार में किसी ने एक तीन साल की लावारिस बच्ची को छोड़कर चला गया। वह बेटी किसकी है, देर शाम तक पता नहीं चल पाया । 
 
बता दें कि सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर सप्ताह के प्रत्येक रविवार को एक मीना बाजार लगता है। मगर, इस कोरोना काल में यहां कोविड-19 की खूब धज्जियां उड़ाई जाती है। इस बाजार में ग्रामीण इलाके के लोग सामानों की खरीददारी के लिए पहुंचते हैं, इस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई जाती है। इसके प्रति प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है। 

वहीं आज एक अजीब घटना भी घट गई। मीना बाजार में कोई एक चारपाई पर तकरीबन 3 साल की बच्ची लावारिस हालत में छोड़कर चला गया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोंगों का कहना है कि कोई अपनी 3 साल की बेटी को जानबूझकर छोड़कर चला गया है।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।