रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार सीएम नीतीश के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमण के चपेट में हो गए है। इनकी भी कोरोना जाँच पॉजिटिव आई है।
नई दिल्ली / पटना। देश में कोरोना की रफ्तार जोर पकड़ती जा रही है. कोविड, 1.79 लाख नए केस सामने आ गए है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार सीएम नीतीश के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमण के चपेट में हो गए है।
इनकी भी कोरोना जाँच पॉजिटिव आई है। इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कोरोना बढ़ने की यही रफ्तार रही तो चुनाव को टाला भी जा सकता है।हालांकि पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव टालने को लेकर अभी सिर्फ फौरी तरह से ही आशंका व्यक्त किया जा सकता है।
आज भीजेपी के सबसे बड़े नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमण के चपेट में आने की खबर आई। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.79 नए लाख मामले आए हैं।
देश में कोरोना के मामलों का लगातार बढ़ना जारी है और इसकी चपेट में राजनेता से लेकर फिल्म जगत से जुड़े कलाकार भी आए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.79 नए लाख मामले आए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फोटो-PNP |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फोटो-PNP |
आज दोपहर 2 बजे तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में कोरोना के 2796 नए मामले पाए गए.हैं। वहीं, पटना AIIMS में 6 साल के मासूम की कोरोना की वजह से मौत होने से हड़कंप मच गया है। कोरोना को लेकर बिहार के पांच जिले सबसे अधिक प्रभावित है. उनमें पटना 9122, गया 1204, मुजफ्फरौर728, बेगूसराय 555. नलंदा 370 है। इसके पहले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर भी कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, कोरोना के हल्के लक्षण महसूस होने पर टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट कराएं।”