उत्तर प्रदेश: सभी स्कूल-कालेज 23 जनवरी तक बंद, तेजी से पांव पसार रहा कोरोना

उत्तर प्रदेश: सभी स्कूल-कालेज 23 जनवरी तक बंद, तेजी से पांव पसार रहा कोरोना

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। 

बता दें कि शासन ने कोरोना के बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर पहले 6 से 15 फरवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई को ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे।  इस दौरान केवल बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था। अब नए आदेश में स्कूल कालेज को 23 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

राजधानी में कोरोना संक्रमण से दो की महिलाओं की मौत

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से लखनऊ में दो की मौत होने की खबर है। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस अपना विकराल रूप दिखाता जा रहा है। तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले शनिवार को मिले। यह संख्या 2769 के ऊपर है। यानि एक बार फिर राजधानी में  कोरोना संक्रमण से लोग पीड़ित होने लगे हैं। 

यहां मरीजों की मौत की खबर आने लगी है। छह माह पहले कोरोना से किसी की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 वर्षीय महिला की हुई है। वह गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जब 8 जनवरी को परिवार के लोग लोहिया संस्थान लेकर पहुंचे लेकिन वह भर्ती नहीं हो सकी। 

बाद में उसे अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया यहां डायलिसिस से पहले कोरोना जांच में पॉजिटिव आने पर 9 जनवरी को से लोहिया संस्थान के कोविड-19 भर्ती करा दिया गया वहां के जिला सर्विलांस डॉ मिलिंद वर्धन के अनुसार गुर्दे की बीमारी से पीड़ित होने से बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला की हुई केजीएमयू इलाज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, उसे यहां एक सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली