'कैमूर की बेटी' तत्वावधान में वाराणासी में हुआ शक्ति ग्रुप का उद्घाटन

'कैमूर की बेटी' तत्वावधान में वाराणासी में हुआ शक्ति ग्रुप का उद्घाटन

'कैमूर की बेटी' सीमा चौधरी ने 'जागो रे मुहिम' के तहत वाराणसी में सिगरा शहीद उद्यान पार्क में शक्ति ग्रुप का उदघाटन किया गया|
वाराणासी में शक्ति ग्रुप का हुआ उदघाटन, फ़ोटो-PNP

पूरी खबर पढ़े (Click for News

वाराणसी/ कैमूर। भभुआ कर्मनाशा निवासी सीमा चौधरी द्वारा 'जागो रे मुहिम' के तहत वाराणसी में बृहस्पतिवार को सिगरा शहीद उद्यान पार्क में शक्ति ग्रुप का उदघाटन किया गया। 

इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा काशी बाबा भोलेनाथ की नगरी से मातृ शक्ति उड़ान भरने के लिए तैयार है। यह समाज में फैली कुरीतियां के लिए आवाज मजबूत करेंगी। हाथों में पतंग लिए आसमान को छूने को तैयार है। 

शक्तियां हैं, हौसला है, हिम्मत है, कुछ कर गुजर जाने का जुनून है। जब-जब धरातल पर अत्याचार बढा़ है किसी न किसी रूप में शक्तियां ही बाधाओं को पार किया है। हर बाधाओं से टकराई और अपनी मंजिल तक जा पहुंचीं।

 शक्ति महिलाओं का एक समूह है। जिसमें अपने अपने क्षेत्र में संगठनात्मक रुप से कार्य करेंगी। सभी शक्तियां एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज  उठाएंगी। व्यक्ति चाहे महिला हो या पुरुष हर किसी के समस्याओं के लिए हमेशा साथ खड़ी रहेंगी। क्योंकि बात  महिला और पुरुष की नहीं है, बात यहां न्याय और अन्याय की है। 



इस अवसर पर महिला शक्ति द्वारा बीना सिंह, मीना मुखर्जी, सीमा चौधरी संगीता शर्मा, हुस्ना जी, प्रीति चंद्रा, आशा सेठ, रश्मि देसाई, तारा यादव आदि लोग सम्मिलित हुई।