घर में कैसे लाएं खुशियां, परिवार की सुख-समृद्धि जानें - ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेंद्र दीक्षित से खास ज्योतिषीय उपाय

घर में कैसे लाएं खुशियां, परिवार की सुख-समृद्धि जानें - ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेंद्र दीक्षित से खास ज्योतिषीय उपाय

घर में कैसे लाएं खुशियां, परिवार की सुख-समृद्धि जानें - ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेंद्र दीक्षित से खास ज्योतिषीय उपाय|


यह ऎसा उपाय है, बस हमें कुछ टोटके करने होंगे, ताकि हम बुरे समय को बदल सकें।
लाल किताब के अनुसार परिवार की खुशहाली के लिए निम्नलिखित उपाय करने से दुःखमय चल रहा जीवन सुख शांति पूर्ण रूप से बीतना शुरू हो जाएगा। 



ज्योतिषीय उपायों की कुछ लिस्ट:- 
1- सबसे पहले अपने भोजन में से गाय कौवा व कुत्ते तीनों के लिए कुछ हिस्सा पहले ही अलग रख लेना चाहिए तथा भोजन के बाद उसे जानवरों को खिला देना चाहिए। इसे पारिवारिक सुख संपत्ति बनी रहती है।
2- सुख शांति के लिए जिस कमरे में रोटी बनाया अथवा रसोई घर में भोजन करना राहु की शरारतों से बचाता रहेगा। और मंगल राहु युति का एक फल होगा।
3- प्रत्येक महीने में घर के सदस्यों की संख्या तथा घर में आए सभी अतिथियों के संख्या के बराबर संख्या में मीठी रोटियां जानवरों को खिलाने से घर में बीमारी झगड़ों में व्यर्थ खर्च से बचाव होता है।
4- सोते समय रात्रि में अपनी चारपाई के नीचे थोड़ा सा पानी रखने और सुबह पानी किसी ऐसी जगह डाल दें। जहां साफ सुथरा हो। इसके करने से घर मे झगड़े फसाद, बेइज्जती, तोहमत, बीमारियों या किसी दूसरी बुराइयों से हमेशा होता रहेगा।
5- समान्यतः व्यक्ति का स्वभाव ग्रह दशाओं से प्रभावित रहता है। लेकिन, अगर कोई शख्स  उल्टा ही चलता हो तो उसका नफा की वजह नुकसान ही पाएगा।
उदाहरण स्वरूप शनि ग्रह के सातवें घर में होने पर टेढ़े मालिक का स्वभाव से चालाक व आंख के इशारे से सिर से पांव तक जांच लेने वाला तथा मक्कार भी हो सकता है लेकिन अगर ऐसे शख्स में पूर्ण धर्मात्मा, दयालुता और सत्यतापूर्ण न हो तो वह हरदम दुखिया, बेचैन और नुकसान ही नुकसान देखता रहेगा।
अगर आप ज्योतिषीय सम्बंधित सवाल पूछना चाहते हैं तो माँ दुर्गा ज्योतिषीय संस्थान के ज्योत पंडित धर्मेंद्र दीक्षित से संपर्क कर सकते हैं। Whatsaap Number: 9621878909
( यह रिपोर्ट फेमस व चर्चित किताबों के अध्ययन व प्रकांड ज्योतिषीय विद्वानों से बातचीत पर आधारित है। यह लेख किसी तरह के दावा का समर्थन नहीं करता है। यह मात्र एक साधारण जानकारी है, जो आप को दी गई है)
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।