विधायक सुशील सिंह ने कमालपुर में जलवाया अलाव

विधायक सुशील सिंह ने कमालपुर में जलवाया अलाव

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सर्द भरी ठंड को देखते हुए बुधवार को कमालपुर बाजार में अलाव जलवाया|

ठंड से राहत के लिए अलाव तापते ग्रामीण। फ़ोटो-PNP

चन्दौली, कमालपुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सर्द भरी ठंड को देखते हुए बुधवार को कमालपुर बाजार में अलाव जलवाया।

इससे बाजारवासियों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने राहत का सांस ली। बाजार में जमुर्खा पुलिया, बस स्टैंड, नई बाजार, कमालपुर चौराहा, रामलीला मैदान आदि स्थानों पर अलाव जलवाया गया|

तीन दिनों ने मौसम में बदलाव होने से गलन में बढोत्तरी हो गई है।इस जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है।ग्रामीण सर्द भरी ठंड में घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए है|

ठंड को देखते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली के पहल पर विधायक ने चट्टी चौराहों पर अलाव जलवाने का लगातार काम कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है|

कमालपुर बाजार में दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना रहता है।इससे बाजार में अलाव जलने से ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है। पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली व ग्रामीण सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा लगातार अलाव जलाने के कार्य का काफी सराहना कर रहे है।

वही ग्रामीणों को अलाव से काफी राहत महसूस कर रहे है। इस गलन भरी ठंड में अलाव काफी राहत दे रहा है। इस मौके पर संतोष कुमार, संजय कुमार, मुन्ना अली, बबलू कुमार, प्रदीप कुमार, गोविंद चौरसिया, एजाज अहमद, अरविंद गुप्ता, मुस्तफा अली आदि रहे।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।