बसपा ने दो प्रत्याशी बदले, चौथे चरण के लिए आठ उम्मीदवारों की सूची जारी

बसपा ने दो प्रत्याशी बदले, चौथे चरण के लिए आठ उम्मीदवारों की सूची जारी

राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल गौतम ने बताया कि बसपा ने आज दो प्रत्याशियों को बदल दिया है। चौथे चरण के लिए आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की गई| 



 लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को अपने चौथे चरण के इलेक्शन के लिए आठ प्रत्यशियों की एक और सूची जारी कर दी है।

 जिनमें पूर्व में घोषित दो उमीदवारों को बदल भी दिया गया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल गौतम ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव के लिए कुछ बचे हुए और कुछ बदलाव के साथ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची में पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई और उन्नाव जिले की विधानसभा सीटों के लिए आठ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।