सकलडीहा कस्बा में सरेराह चाकू मारकर शराबी ने दुकानदार को घायल किया

सकलडीहा कस्बा में सरेराह चाकू मारकर शराबी ने दुकानदार को घायल किया

सकलडीहा कस्बा में सरेराह शराब दुकान के बाहर चिखना बेचने वाले दुकानदार को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया|

सांकेतिक तस्वीर
चन्दौली, सकलडीहा। स्थानीय कस्बा में आज बुधवार को सरेराह शराब दुकान के बाहर चिखना बेचने वाले दुकानदार को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। घायलावस्था में दुकानदार को सीएससी केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज हो रहा है|

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार है आज सुबह कोतवाली के सकलडीहा कस्बा क्षेत्र में शराब के बाहर चीखना बेचने वाले दो सगे भाइयों से किसी बात को लेकर एक शराबी से विवाद हो गया। चर्चा है कि पूर्व में भी इनके बीच झगड़ा हुआ था।

चाकू के हमले से बुरी तरह घायल चीखना दुकानदार सोनू, फोटो-PNP

मामला इतना बढ़ गया कि उस शराबी ने दुकानदार दोनों भाइयों सोनू व रवि पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दुकानदार सोनू 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि रवि को हल्की चोटें आई है। ये दोनों दिनदासपुर गांव के रहने वाले रमेश के बेटे हैं। 

अचानक हुई इस घटना से हड़कम्प मच गया। इसका फायदा उठाते हुए हमलावर शराबी फरार हो गया, बाद में चिखना बेचने वाले सोनू को घायलवस्था में सीएचसी केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
 
बताते है कि शराब की दुकानों पर आए दिन लफड़ा होता रहता है। बताया जाता कि हमलावर सकलडीहा बाजार के रहने वाले हैं। घायल दुकानदार के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पढ़ें
: आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।