73 वें गणतंत्र दिवस 2022 का आयोजन एसजेवीन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा परियोजना स्थल, चौसा में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग के साथ आयोजित किया गया।
बक्सर, चौसा । 73 वें गणतंत्र दिवस 2022 का आयोजन एसजेवीन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा परियोजना स्थल, चौसा में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग के साथ आयोजित किया गया।
तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इसके उपरांत सुरक्षा कर्मियों द्वारा झंडे को सलामी दी गई एवं मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते देश के संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजली अर्पित की गई। आयोजन स्थल के आगमन पर मुख्य अतिथि संजीव सूद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एसटीपीएल को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।
स्वतंत्रता प्राप्ति से वर्तमान तक की देश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति को रेखांकित करते हुए केन्द्रीय उपक्रमों का देश के विकास में योगदान पर भी प्रकाश डाला। इसके पश्चात परियोजना के निर्माण कार्यों के प्रगति पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला साथ ही परियोजना द्वारा आर एण्ड आर एवं निगमित सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाओं के विकास, सांस्कृतिक विकास आदि क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में बिहार सरकार भारत सरकार अपने सहयोगी एजेंसी एल. एण्ड टी., एन. टी.पी.सी. और अन्य एजेंसी, समस्त कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों के परीयोजना में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। अंत में संजीव सूद ने परियोजना को जून 2023 तक पूरा करने के लिए सभी एजेंसियों एवं समस्त कर्मचारियों को मिलकर अपना योगदान देने हेतु आह्वान किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसटीपीएल के कर्मचारीयों के लिए तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस समारोह के दौरान संजीव सूद ( मुख्य कार्यकारी अधिकारी ), मानव संसाधन विभाग प्रमुख आर. एन. बनर्जी एवं अन्य विभागों के प्रमुखों के साथ कर्मचारी गण उपस्थित थे।