आज के दौर में पत्रकारिता के मापदंड स्थापित करना होगा : करूणापति तिवारी

आज के दौर में पत्रकारिता के मापदंड स्थापित करना होगा : करूणापति तिवारी

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के पूर्वी के संयोजक करूणापति तिवारी ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के मापदंड को स्थापित करना हैं | 


जिला पदाधिकारी चुनाव के बाद विचार व्यक्त करते हुए सदस्य, फोटो-Pnp.

● पत्रकारों के हित व अधिकार के लिए सदैव संघर्ष करेगा संगठन : फैयाज अहमद|

 ● श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष बने राकेश शर्मा, महामंत्री निजाम बाबू|

चन्दौली | श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश जिला चंदौली की बैठक रविवार मुख्यालय पर आयोजित किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक करुणापति तिवारी व संगठन के वरिष्ठ सदस्य एखलाक अहमद के देखरेख में संपन्न कराया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के सदस्य राकेश शर्मा को जिला अध्यक्ष व निजाम बाबू को जिला महामंत्री चुना गया। जिसका सभी सदस्यों ने तालियों व मालाओं के साथ स्वागत किया।

जिला कमेटी घोषित होने के बाद विचार हुए, फोटो:PNP

 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के पूर्वी के संयोजक करूणापति तिवारी ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के मापदंड को स्थापित करना हैं। संगठन के लिए लगातार मेहनत करने वाले फ्याज अहमद ने कहा की पत्रकारों के हित व अधिकार के लिए संघर्ष  करेगा संगठन। 

इस संबंध में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आप सभी ने जिस तरह मुझे इस पद पर बैठाया है मैं भी आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपने पद का गरिमा बनाए रखूंगा और आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को हमेशा तैयार रहूंगा। वहीं जिला महामंत्री निजाम बाबू ने कहा कि संगठन के प्रति मैं हमेशा तत्पर रहूंगा और आप लोगों के साथ हर समय खड़ा रहूंगा, संगठन को और मजबूती व गति देने के लिए जो भी हो सकेगा वह हम सब मिलकर करेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से मुगलसराय अध्यक्ष फैयाज अंसारी, सैय्यदराजा अध्यक्ष डा सरवर आलम, सदर अध्यक्ष अमित पाण्डेय, सूर्य प्रकाश सिंह, गनपत राय, चंचल सिंह, संता सिंह राजन, धर्मेंद्र प्रसाद, अजय राय, अरविंद, हंसराज शर्मा, रमेश यादव, भानु शंकर चौबे, घूरेलाल कनौजिया, आलिम हाशमी, राजेश कुमार चौहान, सुनील राय, रणवीर, राजेश यादव, देवेंद्र नारायण तिवारी, मोहम्मद अली, अमी पांडेय, अब्दुल खालिक, परमानंद चौधरी, शीतल कुमार गुप्ता, अली मुद्दीन वारसी, रामचंद्र जायसवाल, उदय कुमार, त्रिपुरारी पाठक आदि उपस्थित रहे. संचालन वरिष्ठ पत्रकार गणपत राय व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र जायसवाल ने किया।