13 वर्षीय किशोरी के साथ रोहतास जिले के युवकों ने पहले अपहरण किया। फिर उसके साथ गैंगरेप बाद में पंजाब ले जाने की धमकी दी। चार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की शाम की है, धनसोई थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपने घर से निकल कर पड़ोस में मोबाइल फोन लेने गई थी। इसी बीच रोहतास थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा यादव, सरोज यादव समेत चार युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया। उसे अपने साथ लेकर रोहतास क्षेत्र में चले गए तथा उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में आरोपियों ने किशोरी को घर के नजदीक लाकर छोड़ दिया।
किशोरी के परिजनों ने धनसोई थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जहा धनसोई थाने से परिजनों को महिला थाने में भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना स्तर से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी भी हरकत में आ गए। तुरंत ही किशोरी की मेडिकल जांच कराने के बाद उसके फर्द बयान के आधार पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।