ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से मुख्य मार्ग पर बनें पुलिया के टूट जाने से आक्रोशित किसानों ने हंगामा और प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन करते किसान, फोटो-PNP |
चंदौली, सकलडीहा। विकास खंड के झांसी से रामपुर उर्फ करनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर किसानों के सिंचाई के लिए बनी पुलिया ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से टूट जाने से सिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे आक्रोशित किसानों ने बुधवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
झांसी से रामपुर उर्फ करनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर रामपुर रेलवे फाटक के पास सिंचाई के लिए पहले से लगी पुलिया फ्रेट कॉरिडोर निर्माण में ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से टूट गया।
जिससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वही रेलवे फाटक के पास बने अंडर पास में भी पानी जमा हो जाने से किसानों को आवागमन में परेशानी हो रही है ।
इससे आक्रोशित किसानों ने बुधवार को पुलिया के पास जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम किसान सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से धर्मराज,बलिराम, अवधेश, मिश्रीलाल,नगेंद्र सिंह,गुड्डू सिंह, तूफानी,संतोष कुमार, मुनीब आदि शामिल रहे।