विश्वासघात दिवस पर आइपीएफ और मजदूर किसान मंच कार्यकर्ताओं ने विरोध किया व चन्दौली जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया|
चन्दौली । संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट और मजदूर किसान मंच कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात दिवस पर चन्दौली जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया! यह जानकारी प्रेस को देते हुए मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है |
किसान विरोधी तीन कानून, एमएसपी पर कानून बनाने, विद्युत संशोधन विधेयक वापस लेने के लिए विगत 13 माह तक चले किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए जो भी लिखित वायदे सरकार ने किसानों से किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। न तो एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए कमेटी का गठन हुआ और न ही आंदोलन के दौरान किसानों पर लादे गए मुकदमें वापस करने और शहीद किसानों को मुआवजा देने की दिशा में कोई कार्यवाही की गई है।
उलटे एसआईटी जांच में लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार में षडयंत्र की बात आने के बावजूद केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को अभी तक मोदी सरकार ने नहीं हटाया। यही नही सरकार ने आस्ट्रेलिया से मुक्त व्यापार समझौते के तहत दुग्ध आयात का समझौता कर देश के डेयरी किसान के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है।
दरअसल सरकार ने किसानों के विश्वास को तोड़ा है जिसका खामियाजा उसे और भाजपा को उठाना पड़ेगा। आज प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर सरकार से किसानों से किए लिखित वायदों को पूरा करने की मांग की गई। मजदूर किसान मंच जिला प्रभारी अजय राय, धमेन्द्र सिंह एडवोकेट,आलोक राय प्रदेश सचिव आईपीएफ, कमलेश राजभर शामिल रहें!